Nitish Kumar ने बिहारवासियों को दी बड़ी खुशखबरी, शहर की भूमिहीन परिवारो को गांव में मिलेगी जमीन, जानिए पूरी खबर
Nitish Kumar: नितीश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. 10 साल से शहरी क्षेत्र में रहने वाले बीपीएल भूमिहीन परिवार को ग्रामीण क्षेत्र में जमीन दी जाएगी. अनुसूचित जाति जनजाति को वास के लिए पांच-पांच डिसमिल जमीन दी जाएगी. सामूहिक रूप से 20 परिवारों को बचाने के लिए 100 डिसमिल जमीन ली जा सकती है वही संबंध में राजस्व विभाग ने सभी सम्हारता को पत्र जारी कर दिया है.संयुक्त सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार शहरी क्षेत्र में वश भूमि नीति 2014 के अंतर्गत जमीन दी जाएगी.
ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध कराई जाएगी जमीन (Nitish Kumar)
अगर शहरी क्षेत्र में जमीन उपलब्ध नहीं है आम श्रेणी की जमीन बंदोबस्त इन परिवारों के लिए की जाएगी.इस श्रेणी की जमीन उपलब्ध नहीं होने पर MVR दर पर किराएदार भूमि उपलब्ध कराई जा सकती है.
सामूहिक रूप से 20 परिवार के लिए अगर कहीं 100 डिसमिल जमीन ले जा रही है तो वहां इससे अतिरिक्त 20 डिसमिल जमीन ली जाए और 20 दिसंबर जमीन में आंतरिक सड़क और सामुदायिक भवन का निर्माण होगा.
संयुक्त सचिव ने स्पष्ट किया है कि उन परिवारों को ही जमीन दी जाए जिनके किसी सदस्य के पास राज्य या राज्य के बाहर भूमि नहीं है और आवास नहीं है . इसके साथ ही वह शहरी क्षेत्र में 10 साल से रह रहे हैं.