Bihar News: जीतन राम मांझी की पोती की गोली मारकर हत्या, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल

Bihar News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती सुषमा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, आरोपी फरार है।सुषमा कुमारी टेटुआ पंचायत के विकास मित्र थीं, और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में मृत घोषित किया गया। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी। जिसके बाद उसकी छोटी बहन हल्ला करने लगी।
आरोपी पति गोली मारकर फरार हो गया। मृतक सुषमा कुमारी टेटुआ पंचायत की विकास मित्र थी। उसी अवस्था में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूरी घटना की सूचना मिलते ही अतरी थाना की पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
Also Read:Bihar News: बिहार के इस रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर ने बनाई अपनी पार्टी,शिवसेना नेता के हैं दामाद
शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा दिया गया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया गया है।