Akshara Singh: अक्षरा सिंह में सोशल मीडिया पर शेयर की ऐसी फोटो, मच गई खलबली, जमकर वायरल हो रहा है तस्वीर
Akshara Singh: अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की मशहूर अभिनेत्री है और सोशल मीडिया पर उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीर वायरल होती है. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी 6.6 मिलियन फॉलोअर्स है.
भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन है अक्षरा सिंह (Akshara Singh)
भोजपुरी इंडस्ट्री के कई फिल्मों में काम करने के साथ अक्षरा ने कई म्यूजिक एल्बम में काम किया है. इन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए है. लोगों को इनकी एक्टिंग के साथ इनकी गायकी भी खूब पसंद आती है.
वायरल हो रहा है अक्षरा सिंह का तस्वीर
हाल-फिलहाल में ही अक्षरा ने नारंगी कलर के आउटफिट में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरों को साझा किया है. इन तस्वीरों में अक्षरा बहुत खूबसूरत लग रही है. इनकी खूबसूरती बड़ी से बड़ी सेलिब्रिटी को टक्कर दे रही है.
माथे पर छोटी सी बिंदी, हाथों में कलाई भरके नारंगी और गोलंडन दिल धड़काने वाली चूड़ियां. कजरारी आंखें और खुले करली बालों में अक्षरा का ये लुक काफी कातिलाना लग रहा है.
सावन के महीने में अक्षरा ने नारंगी रंग के लहंगे के साथ माथे पर हरि छोटी सी बिंदी और अपने लंबे नुकीले नाखूनों में हरे रंग का ही नेल पॉलिश लगाया है. जो कि इनके आउटफिट के साथ काफी अच्छे से जा रहा है.
वहीं अक्षरा के इस कातिलाना लुक में चार चांद लगाने का काम उनके हाथों में भरी-भरी चूड़ियों के साथ रची हुई मेहंदी कर रही है. मेहंदी, चूड़ी, बिंदी में अक्षरा बिल्कुल देसी परी लग रही है.