Bihar: कुवैत अग्निकांड में दरभंगा के युवक की हुई मौत, अगले महीने होने वाली थी शादी, आखरी कॉल याद कर रो रही है मां

Bihar: कुवैत में हुए अग्निकांड में भारत के 45 लोगों की मौत हो चुकी है और इसमें से बिहार के भी कुछ श्रमिक शामिल है. बिहार में जान गंवाने वाले लोगों में एक श्रमिक को बालकांचा का है और दूसरे दरभंगा का हालांकि श्रम संसाधन विभाग ने अभी एक ही बिहार के निवासी के मौत की पुष्टि की है. इस अग्निकांड में दरभंगा के रहने वाले काले खान की मौत हो चुकी है. इसके बाद उनके घर में मातम छाया हुआ है और उनकी शादी भी होने वाली थी जिसकी तैयारी चल रही थी.
शादी के लिए जल्द भारत आने वाले थे काले खां (Bihar)
कुवैत की इमारत में लगी भीषण आग में दरभंगा के नैनाघाट वार्ड छह निवासी मरहूम इस्लाम खां के पुत्र काले खां (23) की भी मौत हो गयी. काले खां की शादी की तैयारी उसके घर में चल रही थी. अगले ही महीने बारात नेपाल जाने वाला था जहां उसकी शादी तय की गयी थी. काले खां अगले महीने 5 जुलाई को भारत लौटने वाला था. वह इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. परिजनों ने बताया कि उसे जन्म देने वाली मां इस दुनिया में नहीं है और वो अपने सौतेली मां से काफी लगाव रखता था. रोज उनसे बात फोन पर होती थी.
आखिरी फोन कॉल और फिर टीवी पर फ्लैश हुई खबर
मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार कर रात 12 बजकर 18 मिनट पर काले खां ने कुवैत से अपनी सौतेली मां से दरभंगा बात की थी. जब उसने बुधवार को कोई फोन नहीं किया तो दरभंगा में उसके परिजनों की चिंता बढ़ी. उसका फोन भी नहीं लग रहा था. इसी बीच टीवी पर आ रही एक खबर ने सबकी चिंता को और बढ़ा दिया. कुवैत में एक इमारत में आग लग गयी थी. खबर देखते ही उसकी मां ने अपने सगे-संबंधियों को फोन करना शुरू कर दिया. जब काले खां के चाचा ने कुवैत में ही रहने वाले गांव के एक लड़के से बात की और उसे काले खां के पास जाकर हाल जानने को कहा तो शाम में मनहूस खबर फोन पर उसने दी कि काले खां अब इस दुनिया में नहीं रहा. कुवैत अग्निकांड में उसकी मौत हो गयी है. बताया कि अस्पताल से शव को रिलीज कर दिया गया है.