Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने क्राइम को भी जात से जोड़ा, बोले-सिर्फ यादव को ही गोली मारी जा रही…

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बिहार में अपराध का बोलबाला बढ़ता जा रहा है और इसी बीच उन्होंने अपराध को जाति से जोड़ दिया है. हालांकि राजद के लिए यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि इसके पहले भी लाल यादव और राबड़ी देवी ऐसी राजनीति कर चुके हैं.
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार में गठित बढ़ती अपराधी घटनाओं को लेकर प्रदेश के सरकार पर हमला बोला और बोला कि” बिहार में पूरी तरह से अपराधीकरण हो चुका है और अपराध बढ़ता जा रहा है. छपरा में हुई वारदातों को लेकर उन्होंने सरकार पर हमला बोला और अपराध को उन्होंने जाति से जोड़ दिया.
तेजस्वी यादव ने कहा सिर्फ यादव को मारी जा रही है गोली (Bihar Politics)
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि छपरा में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही है और छपरा में यादव समाज के लोगों को गोली मारी जा रही है. उनका सीधा इशारा सारंग संसदीय क्षेत्र में मतदान के बाद हुई हिंसा के तरफ था. इस दौरान झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए थे.