Bihar: पटना के बाद बिहार के इन चार शहरों में भी दौड़ेगी मेट्रो, जल्द शुरू होगा प्रोजेक्ट पर कार्य

Bihar: राजधानी पटना में तेजी से मेट्रो का कार्य किया जा रहा है और वहीं दूसरी तरफ पटना की तरह राज्य के चार अन्य शहरों में भी मेट्रो दौड़ेगी. मुजफ्फरपुर गया दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो का परिचालन शुरू किया जाएगा और यातायात की सुविधा बेहतर बनाई जाएगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में कुल 22 एजेंटों में चार शहरों की मेट्रो रेल की स्वीकृति भी शामिल है. कैबिनेट में 22 प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है और राज्य के सभी नगर पंचायत और ग्राम पंचायत में खेल क्लब की स्थापना का प्रस्ताव भी शामिल किया गया है.
मेट्रो का संचालन होने से बिहार के तमाम शहरों में यातायात व्यवस्था बेहतरीन हो जाएगी और इसके साथ ही सफर करना भी काफी ज्यादा आसान हो जाएगा. इस तरह सफल करने से आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी.
Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में होगी आज मूसलधार बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत, जाने अपडेट
कहां से आएगी राशि? कर्ज लेने का क्या है प्रावधान
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए धन की व्यवस्था का भी स्पष्ट प्रावधान है. सबसे पहले चारों शहरों का मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का गठन किया जायेगा. उसके बाद मेट्रो रेल में 20 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी, 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा जायेगा जबकि शेष 60 प्रतिशत राशि विभिन्न वित्तीय संस्थाओं द्वारा कर्ज पर लिया जाता है. वित्तीय संस्थाओं से राशि लेने का काम मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा किया जाता है जिसकी गारंटी सरकारों द्वारा ली जाती है.