Bihar: बिहार के लोगों को काम के लिए नहीं जाना होगा बाहर, बिहार में लगने वाली है दो टॉप कंपनियों, चमकेगी किस्मत
Bihar: बिहार में अब रोजगार को लेकर सभी परेशानियां दूर होने वाली है. राज्य सरकार की लेदर पॉलिसी आने के बाद पहली बार फुटवियर इंडस्टरीज की दो बड़ी कंपनी बिहार में एक साथ आने वाली है. उद्योग विभाग के द्वारा रेड तपे ब्रांड से जूते और अन्य किस्म के फुटवियर बनाने वाली कंपनी को पूर्णिया तथा अजंता चप्पल और सोच के निर्माता अजंता फुटवियर को अपने उत्पादन इकाई आरंभ करने की जगह दे दी गई है.
पटना के सिकंदरपुर में अजंता फुटवियर को जगह दिया गया है और उद्योग विभाग के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि स्टेट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के मंजूरी के बाद अजंता फुटवियर को पटना के सिकंदरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उत्पादन इकाई के लिए जगह दी गई है. सभी तरह के क्लीयरेंस मिलने के बाद कंपनी के द्वारा अपना काम आरंभ कर दिया जाएगा. अजंता फुटवियर के लिए बिहार एक बड़े बाजार के रूप में उभरा रहा है और इसके उत्पादों की बाजार में बड़े स्तर पर स्वीकार्यता है.
पूर्णिया में रेड टेप को मिली है जगह (Bihar)
ब्रांडेड जूते और चमड़े का चप्पल बनाने वाली कंपनी रेड टेप ने अपने उत्पादों की बिक्री के लिए बिहार में कई एक्सक्लूसिव शो रूम खोल रखे हैं। बिहार में रेड टेप अपनी पहली उत्पादन इकाई लगा रहा। स्टेट इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद कंपनी को पूर्णिया में अपनी उत्पादन इकाई लगाने को जगह मिली है।
Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में होगी आज मूसलाधार बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत, जाने अपडेट
किशनगंज में लेदर टेनरी क्लस्टर प्रस्तावित
बिहार में लेदर इंडस्ट्रीज को लेदर पॉलिसी के माध्यम से प्रोत्साहित करने के साथ-साथ राज्य सरकार किशनगंज जिले में ग्रीनफील्ड लेदर टेनरी क्लस्टर की स्थापना कर रही है। यह 33.77 एकड़ में स्थापित किया जाएगा। यहां इस इंडस्ट्री के लिए डेडिकेटेड कॉमन एफ्ल्यूएंट ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जा रहा।