Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में नव विवाहिता की हुई हत्या और शव को जलाया, सामने आई चौकाने वाली वजह
Muzaffarpur News: बिहार में एक और बेटी दहेज के आज में जल गई है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मात्र ₹200000 दहेज के लिए एक नव विवाहिता की हत्या कर दी गई है और उसके लाश को जला दिया गया है।
2 लाख दहेज के चक्कर में मारकर जलाया (Muzaffarpur News)
इस मामले की जानकारी होने पर लड़की पक्ष के लोगों ने थाना में आकर लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में लालगंज थाना के सिरसा घासी ग्राम निवासी केसर साहनी ने कहा है कि उनकी पोती की शादी बाजीतपुर अशोक ग्रामवासी अच्छेलाल मुखिया के पुत्र जीतेन्द्र मुखिया के साथ जून 2024 में सम्पन्न हुई थी।
साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाया
शादी हिन्दू रिति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुई लेकिन बाद में ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा बराबर दहेज में दो लाख रुपए व चेन की मांग होने लगी। दहेज नहीं देने के खातिर 15 अगस्त की सुबह मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया तथा शव को साक्ष्य छुपाने के लिए जला कर राख कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ससुराल के पक्ष घर छोड़ कर फरार है।