Smart Meter: बिहार के इन जिलों में लगेगा नया स्मार्ट मीटर, रिचार्ज के बाद बटन दबाते ही आएगी बिजली
Smart Meter: प्रिपेड ए स्मार्ट मीटर में लगातार उपभोक्ताओं का शिकायत सुनने को मिल रहा है. कई बार ऐसा होता है बैलेंस नहीं रहने पर उनकी बिजली बंद कर दी जाती है और फिर रिचार्ज करते हैं तभी बिजली की आपूर्ति होती है और कई बार तो रिचार्ज के बाद भी बिजली की आपूर्ति नहीं होती है.
उपभोक्ताओं का आ रहा है शिकायत (Smart Meter)
बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की इस शिकायत को नोटिस लेकर यह व्यवस्था की है कि अब रिचार्ज के पांच मिनट के अंदर उपभोक्ता अपने घर की बिजली आपूर्ति खुद से आरंभ करा सकेंगे।
इस तरह की नई तकनीक वाले स्मार्ट मीटर आ गए
बिजली कंपनी के आला अधिकारी ने बताया कि अब नयी तकनीक वाले स्मार्ट मीटर आ गए हैं। इस मीटर के पास एक बटन लगा होता है। अगर किसी उपभोक्ता की बिजली बंद है और रिचार्ज के बाद भी बिजली नहीं आ रही तो उसे सिर्फ स्मार्ट मीटर में लगे बटन को दबाना है।
लगेगा स्मार्ट मीटर (Smart Meter)
उपभोक्ता जैसे ही उस बटन को दबाएगा कि उसके मोबाइल पर एक की पैड नंबर आ जाएगा। उस नंबर को उसे डायल करना है। ऐसा करते ही उसकी बिजली आपूर्ति आरंभ हो जाएगी।
इन तीन जिलों में लग रहे बटन वाले स्मार्ट मीटर
बिजली कंपनी के संबंधित अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि नयी तकनीक यानी बटन वाले स्मार्ट मीटर को भागलपुर, जमुई और बांका जिले में लगाया जा रहा। पटना ग्रामीण क्षेत्र में जहां -जहां स्मार्ट मीटर अभी नहीं लगा है वहां इसी तकनीक वाले स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
Also Read:Bihar News: प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में बंधेगी बिहार की राखी, गया की छात्राएं तैयार कर रही है राखी
पांच-छह महीने में 70 लाख स्मार्ट मीटर लग जाएंगे बिहार में (Smart Meter)
बिजली कंपनी का यह आकलन है कि अगले पांच-छह महीने के अंदर बिहार में 60-70 लाख स्मार्ट मीटर लग जाएंगे। इस क्षेत्र में बिहार पायोनियर है। देश में अभी जितनी संख्या में स्मार्ट मीटर लगे हैं उनमें अकेले 60 प्रतिशत बिहार में लगे हैं।