Pappu Yadav: पप्पू यादव हैं कितने पढ़े लिखे, संपत्ति में भी है सबसे आगे, पढ़िए पूरी खबर
Pappu Yadav: अभी के समय में बिहार के पप्पू यादव काफी चर्चा में बने हुए हैं और वह जब से सांसद बने हैं तब से केंद्र और राज्य सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान भी उन्होंने किरण रेजूजू पर हमला किया और लगातार वह तरह-तरह के इल्जाम लगा रहे हैं.
पप्पू यादव के शपथ ग्रहण पढ़ने के बाद किरेन रिजिजू ने उन्हें किसी बात के लिए टोक दिया था, इसपर पप्पू यादव ने साफ-साफ कह दिया है कि हम 6 बार जीत कर आए हैं, उनमें भी 4 बार निर्दलीय। आप हमको सिखाइएगा। आप कृपा पर जीतते होगें हम अपने दम पर जीतते हैं।
क्या है पप्पू यादव की क्वालिफिकेशन (Pappu Yadav Qualification)
पप्पू यादव का जन्म 24 दिसंबर 1967 को बिहार के मधेपुरा में हुआ था और यह एक जमींदार और अमीर परिवार से हैं. उन्होंने आनंद मार्ग स्कूल आनंदपल्ली से पढ़ाई किया है और उन्होंने बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधुपुर से राजनीति में स्नातक किया है और इग्नू से आपदा प्रबंधन और मानव अधिकार में डिप्लोमा किया है.
पप्पू यादव उनका निक नेम है जबकि राजेश रंजन उनका आधिकारिक नाम है लेकिन उपनाम पप्पू बचपन में उनके दादा ने दिया था। उनकी शादी रंजीत रंजन से हुई है। पप्पू यादव के बेटे का नाम सार्थक रंजन है जो कि एक टी-20 खिलाड़ी है.
Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय
पप्पू यादव की संपत्ति (Pappu Yadav Net Worth)
पप्पू यादव के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 12.08 करोड़ रुपये की संपत्ति है। बीते 10 वर्षों में संपत्ति में करीब 4 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पप्पू यादव से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी रंजीत रंजन के नाम पर है।