Bihar: सरकारी स्कूल में नामांकन कराके अब नहीं कर पाएंगे प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने बनाया नया नियम

Bihar: अक्सर ऐसा देखा जाता है सरकारी स्कूल में नाम के लिए एडमिशन करा लेते हैं लेकिन वह प्राइवेट स्कूल से अपनी पढ़ाई करते हैं। केवल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए छात्र-छात्रा सरकारी स्कूल में एडमिशन करते हैं लेकिन अब ऐसे छात्र-छात्राओं का नाम काटा जाएगा और इन्हें चिन्हित किया जाएगा। अब सरकारी स्कूल के सभी योजनाओं का लाभ लेने वाले छात्रों का ई केवाईसी होगा और उनका आधार कार्ड भी लिंक किया जाएगा।
इससे दोहरे नामांकन वाले छात्र-छात्रा पकड़े जाएंगे। दोहरे नामांकन लेने वाले प्रधानाध्यापकों पर भी कार्रवाई होगी। बता दें कि पिछले शैक्षिक सत्र 2023-24 में सरकारी विद्यालयों में नामांकित रह कर बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे कक्षा पहली से से 12वीं तक के 24 लाख छात्र-छात्राओं के नाम काटे गए थे।
ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर सभी छात्रों के आंकड़े होंगे अपलोड (Bihar)
राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं के आंकड़े ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड कराये जा रहे हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है। यानी, ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उन्हीं छात्र-छात्राओं के आंकड़ों की इंट्री होगी, जिनके आधार कार्ड होंगे।