Lalan Singh: तेजस्वी यादव के झुनझुना थामने वाले बयान पर ललन सिंह ने दिया करारा जवाब,बोले-उनका जोर तो हमेशा…

Lalan Singh: केंद्रीय मंत्रिमंडल में विभाग का बंटवारा होने के बाद सहयोगी दल बेहद शांत है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल काफी गर्म है। उनके तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही है। विपक्ष के द्वारा लगातार बयान दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ललन सिंह ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता।
मंगलवार को ललन सिंह ने पशुपालन एवं पंचायती राज मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया इसके बाद विपक्ष लगातार बयान बाजी कर रहा था। आप ललन सिंह ने विपक्ष के बयान बाजी पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की केंद्र सरकार की दृष्टिकोण एवं नीति लगातार आगे बढ़ते रहेंगे और इसमें किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी।
तेजस्वी यादव ने ललन सिंह पर दिया था बड़ा बयान (Lalan Singh)
मंत्रियों के बीच जिम्मेवारियों के बंटवारे के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि केंद्र सरकार में बिहार के मंत्रियों को झुनझुना थमा दिया गया है। कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल भी लगातार मंत्रिमंडल पर टिप्पणी कर रहे हैं।
ललन सिंह ने कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत
प्राथमिकता नहीं है। केंद्र सरकार के कार्यक्रम का क्रियान्वयन उनकी भी प्राथमिकता है। सरकार का एक विजन है। पिछले दस वर्षों के दौरान कई अच्छे काम हुए हैं। हो भी रहे हैं। पहले से जो प्राथमिकताएं तय हैं और जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, उन्हें जारी रखा जाएगा। वर्तमान सरकार का एजेंडा पूरे पांच वर्ष के लिए है।