पटना का सबसे सस्ता माल TSF Variety Mega Mall

पटना के राजीव नगर में वैरायटी मेगा मॉल, मिडिल परिवार के लिए वरदान साबित हो रहा है
इस मॉल में सस्ते दामों पर अच्छी क्वालिटी की समान अवेलेबल है, वैरायटी मेगा मॉल के उद्घाटन, पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी ने फीता काटकर किया, इस मौके पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, साथ में ग्राहक भी मॉल में उपस्थित थे डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी ने पत्रकारों से बातचीत करते वक्त कहा कि इस तरह का वैरायटी मिनी मॉल न सिर्फ मिडिल फैमिली के लिए वरदान है बल्कि बेरोजगार युवाओं के लिए भी रोजगार देने का सुनहरा अवसर दे रहा है
वैरायटी मेगा मॉल का और भी ब्रांच पटना में खुलना चाहिए वैरायटी मेगा मॉल के CEO विकास प्रियदर्शी ने कहा कि मेरा मकसद मुनाफा कमाना जरूर है लेकिन मुनाफाखोरी करना नहीं है, विकास प्रियदर्शी ने कहा आने वाले वक्त में पटना में और भी ब्रांच खोले जाएंगे जिससे न केवल आम लोगों को सुविधा होगी बल्कि मेरा मकसद बेरोजगार युवा को भी रोजगार देना है