Bihar: बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देने को लेकर चिराग पासवान ने किया बड़ा खुलासा, स्पेशल राज्य को लेकर कह दी बड़ी बात
Bihar Special Status: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है. नई दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसकी मांग की गई. जिसके बाद अब इस मामले पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम इसके पक्ष में हैं. बिहार में कौन सी पार्टी ऐसी है जो यह मांग नहीं करेगी या इस मांग पर सहमत नहीं होगी?
हम भी विशेष राज्य के दर्जे के पक्षधर (Bihar Special Status)
रविवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह दबाव की राजनीति नहीं है बल्कि ये हमारी मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. बिहार में कौन सी पार्टी ऐसी है जो यह मांग नहीं करेगी या इस मांग पर सहमत नहीं होगी? हम खुद इसके पक्ष में हैं. हम एनडीए सरकार में हैं, बीजेपी गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है और पीएम मोदी हमारे नेता हैं जिन पर हम सब को विश्वास हैं. अगर हम यह मांग उनके सामने नहीं रखेंगे तो फिर किससे मांगेंगे?
Also Read:Buxar News: अब बिहार में ट्रेन में घट जाएगी भीड़, रेलवे ने शुरू की बड़ी तैयारी, जानें अपडेट
जो जदयू की मांग है, हमारी भी वही मांग
चिराग पासवान ने आगे कहा कि हमलोग राजनीतिक दल होने के नाते यह भी मानते हैं कि नीति आयोग के अधीन ये विषय आता है. नए प्रावधानों के अंतर्गत कुछ टेक्निकल समस्याएं हैं, जिनका हमलोग मिलकर समाधान ढूंढेंगे. जो जदयू ने कहा है यह हमलोगों की भी मांग है कि बिहार को जल्द से जल्द विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.