Love Affair News: समधी ही बन गया प्रेमी, अपनी बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई लड़की की मां, साथ रहने के जिद पर अड़े दोनों

Love Affair News: आजकल प्यार मोहब्बत की खबरें अक्सर सुनने में आती रहती है। अभी कुछ समय पहले अपने होने वाले दामाद के साथ लड़की की मां भाग गई और अब उत्तर प्रदेश के बदायूं से खबर आ रही है की लड़की की मां अपने बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई है। इस खबर ने रिश्तों को तार तार कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई लड़की की मां (Love Affair News)
ससुर के साथ भागने वाली महिला का नाम ममता उर्फ विमल बताया जा रहा है बल्कि उसका प्रेमी कोई और नहीं उनकी बेटी के ससुर शैलेंद्र है। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं के दातागंज क्षेत्र का है जहां सुनील कुमार नाम का एक व्यक्ति ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम करता है।
सुनील ड्राइवर के वजह से लंबे-लंबे समय तक घर से बाहर रहते थे और समय-समय पर वह अपनी पत्नी के पास पैसे और जरूरत के समान भेजते थे। लेकिन उनकी पत्नी ने अपने पति के गैर हाजिरी का खूब फायदा उठाया और अपनी बेटी के ससुर के साथ अवैध संबंध बना लिए। अब मौका मिलते ही दोनों घर छोड़कर भाग गए।
पड़ोसी और बेटे ने खोले राज
महिला के इस कदम से एक तरफ जहां परिवार की इज्जत मिट्टी में मिल गई है वहीं दूसरी तरफ महिला का पूरा परिवार टूट गया है। सुनील के बेटे सचिन ने इस रिश्ते की फुल खोलते हुए कहा कि उनकी मां अक्सर समधी को घर पर बुलाती थी। हमें जबरदस्ती दूसरे कमरे में भेज देती थी और लगातार यह सिलसिला चल रहा था। एक दिन अचानक से टेंपो भूल कर दोनों घर से भाग गए। सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैली हुई है।