ट्रेंडिंग

World’s Most Hauted Doll: बेहद डरावनी है यह गुड़िया, इसमें रहती है दुल्हन की आत्मा, 17 पुरुषों पर अभी तक कर चुकी है हमला

World’s Most Haunted Doll: आपने एनाबेल फिल्म तो देखी ही होगी, जिसमें एक गुड़िया के अंदर शैतानी आत्मा का डेरा होता है। ऐसी ही एक फिल्म और है तात्या बिच्छु। इसमें भी एक गुड़िया के अंदर आत्मा का वास होता है। ऐसी फिल्मों के कारण कई लोग गुड़िया से डरते भी हैं, खासकर बच्चे। ये तो थी फिल्मों की बात, लेकिन अगर हम कहें कि ऐसा सचमुच में भी है तो? दरअसल, एक ऐसी गुड़िया है, जिसके अंदर माना जाता है कि एक आत्मा रहती है, जो लोगों पर हमला (Haunted doll attacks men) भी कर चुकी है। आइए जानते हैं क्या है इस गुड़िया की कहानी (Hauted Doll history)।

क्या है इस भूतिया गुड़िया की कहानी? (World’s Most Haunted Doll)

ये गुड़िया एक ब्राइडल डॉल है। यानी इसका लिबास दुल्हनों जैसा है। सफेद गाउन, मोतियों की माला और सफेद घूंघल पहने इस गुड़िया के अंदर एक गुस्सैल दुल्हन की आत्मा रहती है, जिसका नाम एलिजाबेथ था। अब ये दुल्हन इस गुड़िया के भीतर क्यों रहती है, इसका ठीक-ठीक जवाब तो किसी को नहीं मालूम, लेकिन ऐसा माना जाता है कि इसके साथ शादी के दिन कुछ बुरा हुआ होगा, जो इसके दुल्हे से जुड़ा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ये गुड़िया सिर्फ आदमियों पर ही हमला करती है। इसने आज तक किसी भी औरत पर हमला नहीं किया है।

कहां है ये गुड़िया?

ये गुड़िया अभी साउथ योर्कशायर के हॉन्डेट ऑब्जेक्ट्स म्यूजियम में रखी है। इस गुड़िया को इस म्युजियम के मालिक ली स्टीयर ने एक ऑनलाइन वेबसाइट से लगभग 95 हजार रुपए में खरीदा था। इस गुड़िया को खरीदने के पीछे की उनकी जिज्ञासा इससे जुड़ी पैरानॉर्मल एक्टिविटीज की वजह से पैदा हुई थी। इस शैतानी गुड़िया को म्यूजियम के ब्राइडल डॉल रूम में रखा गया है, जहां एक बार इसने स्टीयर पर ही हमला कर दिया था।

हुआ कुछ ऐसे था कि वो इस गुड़िया की जांच-परख कर रहे थे कि उन्हें उनकी गर्दन पर जलन का एहसास हुआ था। बाद में इन्हें अपनी पीठ पर नोचने के निशान भी मिले, जो इस गुड़िया के हमले की ओर इशारा करते हैं। स्टीयर के अलावा और भी कई पुरुष इस गुड़िया के गुस्से का शिकार हो चुके हैं, लेकिन इसने किसी भी महिला पर कभी अटैक नहीं किया।

इसके अलावा, स्टीयर इस गुड़िया के दूसरे कारनामों के बारे में भी बता चुके हैं। कमरे की चीजों को इधर-उधर करना, फायर अलार्म बजाना और कैमरा के साथ छेड़खानी जैसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इन वजहों से ही इस गुड़िया को दुनिया की सबसे हॉन्टेड डॉल माना जाता है।

Also Read:Bihar News: खेल को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार का बड़ा फैसला, हर पंचायत में होंगे खेल मैदान, जानें डिटेल्स

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button