बिहार

Doctor Murder Case: गोली चलने की नहीं सुनाई दी आवाज फिर कैसे हो गया मर्डर? डॉ सुरभि मर्डर केस के ये अनसुलझे पहलू कर रहे हैं लोगों को हैरान

Doctor Murder Case: बिहार की राजधानी पटना के अगम कुआं में एशिया हॉस्पिटल में शनिवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े अस्पताल में घुसकर महिला डॉक्टर को गोलियों से भून दिया. इस घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. मृतक महिला एशिया हॉस्पिटल की संचालक डॉक्टर सुरभि है. इनकी लाश केबिन में मिली.

बदमाशों ने उनको सात गोलियां मारी थीं. गोली लगने से सुरभि गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन वह नहीं बच पाईं. इस घटना के बाद से कई ऐसे अनसुलझे सवाल है जिसका जवाब मिल जाये तो सब कुछ साफ हो जाएगा.

थर्ड फ्लोर पर मर्डर हुआ लेकिन किसी को पता नहीं चला

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि सुरभि का चैंबर अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर था. बिना परमिशन चैंबर के अंदर किसी को घुसने की इजाजत नहीं थी. शनिवार को दोपहर के 2 बजे उन्हें गोली मारी गई. उस वक्त हॉस्पिटल में मरीज और स्टाफ मौजूद थे, लेकिन किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी और ना ही किसी को वहां से आते- जाते देखा.

डॉ सुरभि के पति ने ससुर से क्यों छिपाई बात

हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ सुरभि के पति राकेश रौशन अपने ससुराल में ही रहते थे. सुरभि के साथ राकेश भी पूरा हॉस्पिटल देखते थे. सुरभि को गोली लगने की बाद जब उन्होंने अपने ससुर यानि सुरभि के पिता को कॉल किया तो गोली लगने का जिक्र नहीं किया. राकेश के ससुर जब अस्पताल पहुंचे फिर वो गोली लगने वाली बात छिपाते रहे.

घटनास्थल से खून के दाग क्यों मिटाए गए (Doctor Murder Case)

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि जहां गोली मारी गई वहां खून का दाग नहीं था जबकि हॉस्पिटल स्टाफ ने कहा कि गोली लगने के बाद सुरभि का लगभग 4 लीटर खून बह चुका था. ऐसे में सवाल उठता है कि सुरभि की हत्या के बाद पूरे चैंबर से खून के निशान क्यों मिटाए गए?

Also Read:Bihar News: अब बारिश के दौरान नहीं कटेगी बिजली,बिजली विभाग ने शुरू की यह नई तैयारी 

 

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button