Bihar News : बिहार के इस जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान दी सौगात

Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रगति यात्रा किया और इस दौरान उन्होंने नवादा जिले के रजौली प्रखंड की यात्रा भी की। उन्होंने बहादुरपुर ग्राम पंचायत के करी गांव ग्राम में बने कृषि फार्म में आयोजित कार्यक्रम में 211.96 करोड रुपए की 202 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के सभी योजनाओं का जायजा किया और इस दौरान उन्होंने गोविंदपुर रोड पाठ में सकरी नदी पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी किया और इसके बाद वह रजौली प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के करी गांव ग्राम में कृषि फार्म में बने कार्यक्रम स्थल पर डिग्री कॉलेज करी गांव के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।
दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बड़ी घोषणाएं की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जो घोषणाएं की उनमें रजौली के रोह एवं गोविन्दपुर प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क पर सकरी नदी पर पुल का निर्माण, हिसुआ-नवादा-जमुई राज्य उच्च पथ (State Highway-08) पर नवादा बाईपास पर आर.ओ.बी. का निर्माण, नवादा जिले में बहुद्देशीय प्रेक्षागृह का निर्माण, पकड़ीबरावाँ अंचल के कचना मौजा में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण, रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना, नवादा जिले के रजौली, हिसुआ, नरहट, गोविन्दपुर, सिरदल्ला एवं अकबरपुर प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण, नवादा के रजौली में औद्योगिक क्षेत्र का विकास, नगर पंचायत, रजौली में स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण, नवादा शहर में सिटी सर्विलांस हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना और नवादा में “मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण करना भी शामिल है।
मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने से राज्य के लोगों को बेहद सुविधा मिलेगी और साथ ही साथ अब इलाज करने में भी किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी और छात्रों को मेडिकल कॉलेज में पढ़ने की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री के इस घोषणा से जिले का विकास होगा।