Bihar: सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दिखाया अद्भुत साहस, सोनहा नदी में डूब रहे 69 श्रद्धालुओं की बचाई जान
Bihar: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों के बीच बहने वाली सोनहा नदी पार करते समय रविवार की शाम अचानक से बाढ़ आ गई जिसकी वजह से 69 श्रद्धालु इसमें डूबने लगे। जानकारी के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दो घंटे कड़ी मेहनत के बाद सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाल। श्रद्धालुओं में 31 पुरुष 29 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल थे।
जानें कैसे हुई घटना (Bihar)
यूपी के महराजगंज निवासी संदीप के साथ चार, गोपालगंज के नीरज गुप्ता के साथ छह श्रद्धालु, मोतिहारी के संजीव कुमार के साथ 16 श्रद्धालु व बेतिया के नरकटियागंज के सहोदरा निवासी घुघली महतो से साथ 40 श्रद्धालु सोमवार को नेपाल के चितवन स्थित वाल्मीकि आश्रम दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय शाम के छह बजे गए।
सभी श्रद्धालु आश्रम से सटे और वीटीआर के जंगल के बीच से निकली सोनहा नदी को पार करने लगे। तभी नेपाल में तेज बारिश की वजह से अचानक नदी में बाढ़ आ गया और धारा तेज बहने लगी। इस दौरान सभी श्रद्धालु उसमें डूबने लगे। अपने स्तर से बचाव करने का प्रयास करने लगे।
जवानो साहस का परिचय दिखात हुए बचाई श्रद्धालुओं की जान
इस बीच कुछ दूरी पर स्थित 21 वीं वाहिनी एसएसबी एफ कंपनी के प्रभारी और एपीएफ नेपाल के पोस्ट कमांडर को इसकी सूचना मिली।जानकारी के बाद दोनों प्रभारियों ने तत्परता दिखाते हुए अपने-अपने जवानों के साथ नदी के पास पहुंचे और अदम्य साहस का परिचय दिखाते हुए मानव श्रृंखला बना कर तथा उपस्थित संसाधन का उपयोग करते हुए कुल 69 श्रद्धालुओं की जान बचाई।
इसके उपरांत सभी श्रद्धालु अपने-अपने गंतव्य को प्रस्थान किए। श्रद्धालुओं ने जवानों व एपीएफ नेपाल के जवानों को धन्यवाद दिया और सराहना की। इस अभियान में एसएसबी के निरीक्षक चंद्रमणि मेथाई, प्रणव सोनवाल, मनोज कुमार , गौतम कुमार वहीं नेपाल एपीएफ निरीक्षक कुंजन चौधरी शामिल रहे।