Bihar: प्रशांत किशोर के एक कदम ने बढ़ाया तेजस्वी यादव का टेशन, राजनीतिक गलियारों में सबके उड़े होश
![](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/07/images-2024-07-12T161000.088.jpeg)
Bihar: प्रशांत किशोर जल्दी बिहार की राजनीति में एंट्री लेने वाले हैं और इसको देखकर राष्ट्रीय जनता दल के टेंशन बढ़ गई है. प्रशांत किशोर भी बिहार में मुस्लिम वोटर की राजनीति करेंगे और उन्होंने कई मुस्लिम को टिकट भी दिया है. बीते दिन प्रशांत किशोर ने बिहार में 75 मुसलमानों को टिकट देने का घोषणा किया और प्रशांत किशोर के इस घोषणा से राजद में काफी सनसनी मची है.
जगदानंद ने यह पत्र अपने पार्टी नेताओं को लिखा था, जिसमें उन्होंने पार्टी नेताओं को पीके से दूर रहने के लिए कहा था. जगदानंद सिंह के वायरल लेटर और मुसलमानों के लेकर पीके के ऐलान के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार में सच में तेजस्वी के लिए प्रशांत किशोर सियासी सरदर्द बनते जा रहे हैं?
Bihar फतह को लेकर प्रशांत किशोर का प्लान क्या है?
2 साल से बिहार की खाक छान रहे प्रशांत किशोर 2025 के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. पीके 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे और फिर उसके सिंबल पर सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. बिहार फतह के लिए पीके ने 3 प्लान तैयार किया है.