Indian Railway: ट्रेन में सफर के दौरान किसी और ने कर लिया है आपके कंफर्म सीट पर कब्जा तो करें यह काम, तुरंत मिलेगी सीट

Indian Railway: ट्रेन से सफर करना हर व्यक्ति को पसंद होता है। ट्रेन से सफर करना जहां आरामदायक होता है वहीं दूसरी तरफ लंबी दूरी भी कम समय में तय कर ली जाती है। रेलवे के द्वारा भी समय समय पर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाती है ताकि लंबी सफर के दौरान किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
कई बार देखा जाता है हमारी सीट पर किसी और का कब्जा हो जाता है और जब हम सीट छोड़ने के लिए कहते हैं तो सामने वाला व्यक्ति हमसे लड़ाई करने लगता है। अगर आपकी सीट पर कोई और कब्जा कर लेता है तो आपको लड़ाई करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप अपनी सीट खाली करने के लिए रेलवे की मदद ले सकते हैं।
कोई सीट पर कब्जा कर ले तो क्या करना चाहिए (Indian Railway)
अगर हमारी सीट पर कोई और कब्जा कर लिया है तो परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है आप लीगल रूप से रेलवे की मदद ले सकते हैं और अपनी सीट खाली करने के लिए बोल सकते हैं।
रेल मदद से ले सकते हैं मदद
रेल मदद एक ऐप है जिसे रेलवे ने बनाया है और इस ऐप की मदद से आप रेलवे से अपनी सीट खाली करने के लिए मदद ले सकते हैं। इस ऐप पर अगर आप शिकायत करेंगे तो TTE तुरंत आकर आपकी मदद करेगा। आपकी सीट आपको खाली करा कर देगा।