Viral News: शादी के 6 दिन पहले दामाद के साथ फरार हो गई सास, होने वाली दुल्हनिया को छोड़ सासू मां पर आया दामाद जी का दिल

Viral News: प्यार मोहब्बत की खबरें तो अक्सर सामने आती है लेकिन इस बार जो खबर सामने आई है उसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं. शादी के 9 दिन पहले स अपने होने वाले दामाद को लेकर फरार हो गई है. यह खबर उत्तर प्रदेश से आई है यहां एक लड़की जिसका नाम अनीता है उसकी शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी इससे पहले ही दामाद अपनी सास को लेकर फरार हो गया. सास घर में रखी ढाई लाख की नदी और ज्वेलरी लेकर भी भाग गई है.
सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि प्रकररण संज्ञान में आया है. मडराक क्षेत्र की रहने वाली महिला अनीता अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई है. महिला के परिजनों ने बताया है कि घर में रखी नगदी और जेवरात भी महिला लेकर फरार हो गई है जिसकी जांच की जा रही है.
Also Read:Bihar News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवक ने किया सुसाइड, आखिरी वक्त में मां-बाप से मांगी माफी
दुल्हन को छोड़ सास के साथ फरार हो गया दामाद (Viral News)
दुल्हन शिवानी ने बताया, ‘मेरी शादी 16 अप्रैल को होनी थी. बारात दादों थाना क्षेत्र से आनी थी. लड़के का नाम राहुल था. राहुल ने मेरी मां को फोन गिफ्ट किया था. दोनों के बीच खूब बात होती थी. फिर मेरी मां उसके साथ भाग गई. हमें उससे मतलब नहीं है लेकिन घर में साढ़े तीन लाख रुपये और पांच लाख के जेवर रखे थे, वो लेकर चली गई है. लड़के ने जो कुछ सिखाया-पढ़ाया, वही मेरी मां ने किया है. घटना 6 अप्रैल की है.मुझे अपनी मां से तो कोई लेना-देना नहीं है, बस प्रशासन से यही मांग है कि हमें पैसे और जेवर वापस दिलवा दे.’
महिला का पति जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘शादी 16 अप्रैल को होनी थी. लड़का मेरी बेटी से बात नहीं करता था. वो सास से बात करता था. रिश्ता मैंने अपनी बेटी के लिए कर रखा था. मैं बेंगलुरु में रहता हूं. तीन माह से बाहर था. मुझे दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की खबर मिली थी. मैं घर आया और पत्नी को डांटा. 22-22 घंटे मेरी पत्नी उससे बातें करती थी. मैंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.’