Lalu Yadav Daughters: लालू प्रसाद की हैं सात बेटियां, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी छोड़ती है पीछे

Lalu Yadav Daughters: लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती है. वो एमबीबीएस एग्जाम में टॉपर रही हैं.
Lalu Yadav Daughters:
राज्यसभा सदस्य मीसा भारती मां राबड़ी देवी, भाई तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव की तरह बिहार की राजनीति में सक्रिय है. मीसा की शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से हुई है.
आरजेडी प्रमुख की दूसरी बेटी हैं. ये सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सिंगापुर में रहकर भी यह अपने पिता के विरोधियों पर हमलावर रहती हैं. इनके निशाने पर बीजेपी नेता, आरएसएस और नीतीश कुमार रहते हैं.
चलालू प्रसाद की तीसरी बेटी चंदा चेहरे से काफी खूबसूरत और ग्लैमरस है. चंदा अपनी सभी बहनों में मोस्ट फैशनेबल है. चंदा की शादी साल 2006 में विक्रम सिंह से हुई है. विक्रम सिंह इंडियन एयरलाइन्स में पायलट हैं.
लालू प्रसाद की चौथी बेटी रागिनी यादव है. इनकी शादी राजनेता जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव से हुई है. रागिणी के पति राहुल स्विट्जरलैंड से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और अब राजनीति कर रहे हैं. 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में इन्होंने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
पांचवी बेटी का नाम है हेमा यादव है. हेमा की शादी दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार में विनीत यादव से हुई है. कहा जाता है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया है. पिछले दिनों जमीन के बदले नौकरी मामले में हेमा का भी नाम आया था.
आरजेडी प्रमुख की छठी बेटी धन्नु उर्फ अनुष्का राव है. अनुष्का की शक्ल इनके भाई तेजस्वी से बहुत मिलती है. अनुष्का के पति का नाम चिरंजीव राव है और वह कांग्रेसी नेता अजय सिंह के बेटे हैं. चिरंजीवी NSUI के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय
लालू प्रसाद की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी है. राज लक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है. तेजप्रताप मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं.