Castor Farming In Bihar: बिहार में अब की जाएगी अरंडी की खेती, इससे बनेगा इंजन ऑयल, जानिए क्या है तैयारी
Castor Farming In Bihar: बिहार में बेकार पड़े जमीन का उपयोग किया जाएगा और इससे राज्य का आय बढ़ेगा साथ ही साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। बेकार पड़े जंगल के रूप में रेलवे ट्रैक के किनारे और जहां-तहा उगने वाले अरंडी को अब प्रदेश के व्यावसायिक खेती बनाई जाएगी और इसका उद्योग लगेगा।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में बहुत जल्द अरंडी पर रिसर्च आरंभ किया जाएगा। अर्थात यूं कहें की आने वाले समय में बिहार इंजन ऑयल बनाएगा। अरंडी पर रिसर्च सफल होने के बाद बिहार में खेती और उद्योग की संभावना बढ़ जाएगी और केंद्र सरकार के द्वारा इस पर बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली अंतर्गत तिलहन अनुसंधान संस्थान हैदराबाद के साथ विश्वविद्यालय का करारनामा के तहत दोनों संस्थान आपसी सहयोग से अनुसंधान करेंगे। विस्तारित कार्य योजना विश्वविद्यालय द्वारा भेजने की तैयारी चल रही है। जल्द काम आरंभ हो जायेगा।
अनुसंधान निदेशक डा. एके. सिंह कहते हैं कि बिहार की जलवायु और मिट्टी में प्रत्यक्षण कर अध्ययन किया जाएगा। सफलता के बाद किसानों को तकनीक और पौध सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय
क्या होगा फायदा (Castor Farming In Bihar)
अरंडी का रोजगार के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। बिहार में बड़े पैमाने पर उत्पादन होने से इंजन आयल सहित विभिन्न प्रकार के बड़े उद्योग लगेंगे। जिसमें रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अरंडी का तेल अन्य तेलों के अपेक्षा 16 गुणा ज्यादा चिपचिपा होता है। इंजनों में उपयोग होने वाले मोबिल इस तेल से बनाए जाते हैं.