ट्रेंडिंग

Bihar News:महिलाओं के लिए नीतीश कुमार की बेहतरीन पहल, इस दिन से सड़कों पर दौड़ेंगी पिंक बसें

Bihar News: बिहार सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया था. महिलाओं के सुरक्षित सफर को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने राजधानी पटना समेत चार शहरों में पिंक बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. इन जिलों में भागलपुर, मुजफ्फरपुर व पूर्णिया शामिल है.

इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसमें 25 महिला चालक व 250 महिला कंडक्टर को नौकरी मिलेगी. इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड की तरफ से वैकेंसी निकाली गयी है, जिसमें आवेदक को भारतीय नागरिकता, न्यूनतम 10वीं पास, हेवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस या आवेदन किया हो, तीन साल का मध्यम श्रेणी के वाहनों के चलाने का अनुभव, शारीरिक रूप से स्वस्थ्य व फिट होना भी जरूरी है.

30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
बता दें, इन जिलों में निगम की निजी एजेंसी द्वारा इनका चयन होना है. महिला कैंडिडेट 30 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकती हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है. इस बस में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही महिलाएं होंगी. बस का परिचालन सुबह 9 से शाम 9 बजे तक होगा.

बस में लगा होगा पैनिक बटन
महिला यात्री की सुरक्षा को देखते हुए बसों में प्रत्येक सीट के नीचे पैनिक बटन लगाया जायेगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर महिला यात्री इसकी सेवा ले सके. इन बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम होगा ताकि बस की निगरानी कंट्रोल सेंटर से की जा सके. अप्रैल माह के अंत तक इसे शुरू करने को लेकर हर संभव प्रयास जारी है.

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button