Nidhi Jha: वो मशहूर एक्ट्रेस जिसने अपनी सहेली के पति को बना दिया अपना जीवनसाथी, तोड़ दिया बेस्ट फ्रेंड का घर

Nidhi Jha : फिल्मी जगत में दो-तीन शादियों की खबर अक्सर सुनने को आती है। कई ऐसी एक्टर एक्ट्रेस है जो अपनी पत्नी से तलाक लेकर दूसरी शादी कर लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिसने अपनी बेस्ट फ्रेंड के पति से शादी कर लिया। इस एक्ट्रेस की वजह से उसकी दोस्त का घर बुरी तरह से टूट गया।
निधि झा ने तोड़ दिया था अपनी ही दोस्त अंजना सिंह का घर ( Nidhi Jha )
निधि झा अपनी दोस्त अंजना सिंह का घर तोड़ दिया और उनके ही पति से लव मैरिज कर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो निधि जब यश मिश्रा के जीवन में आई तब अंजना सिंह के जीवन में उथल-पुथल मच गई और उनके घर बुरी तरह से टूट गया।
टूट गया सालों का प्यार
जैसे ही निधि अंजना सिंह के जीवन में आई दोनों का घर टूट वहीं दूसरी तरफ यश मिश्रा अपनी पत्नी और बेटी से हमेशा के लिए दूर हो गए। वहीं कुछ रिपोर्टर्स की माने तो निधि की वजह से नहीं बल्कि करियर की वजह से दोनों का घर टूटा।
यश मिश्रा नहीं चाहते थे कि अंजना सिंह फिल्मों में काम करें लेकिन अंजना फिल्मों में काम करना चाहती थी। हालांकि उनका फिल्मों में काम करना यश को बिल्कुल पसंद नहीं आया और जब अंजना ने फिल्मों में काम करने से साफ मना कर दिया तब दोनों का तलाक हो गया।
यश मिश्रा ने कभी भी अपने तलाक पर खुलकर बात नहीं की। उन्होंने हमेशा यही कहा कि वह प्राइवेट बातों को मीडिया में शेयर नहीं करना चाहते। अंजना ने भी कभी इस मैटर पर चुप्पी नहीं तोड़ी।