Bihar Weather Alert: बिहार के इन जिलों में 12 अप्रैल तक होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Weather Alert: बिहार में पिछले दिनों से तूफानी बारिश हो रही है जिसके वजह से लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही है। पटना मौसम विभाग केंद्र ने बताया कि अगले तीन दिनों तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होगी और कई जिलों में ठनका गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
बारिश की वजह से बर्बाद हो गए फसल (Bihar Weather Alert)
मौसम विभाग के माने तो अगले तीन दिनों तक चमक गरज के साथ बारिश होगी। बारिश होने से फसलों का नुकसान हो रहा है और दूसरी तरफ किसानों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही है। कई राज्यों में ओले गिरने से फसल बर्बाद हो रहे हैं।
Also Read:Bihar News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवक ने किया सुसाइड, आखिरी वक्त में मां-बाप से मांगी माफी
बिहार में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 10 अप्रैल तक राज्य के सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के सभी 38 जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी और मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश भी होगी. इसे लेकर किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने सभी जिलों में सतर्क रहने की अपील की है।
यहां होगी झमाझम बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, पटना, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर और खगड़िया जिला में बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है।