मनोरंजन
फिरोज़ खान ने जो बोला वो सुनकर श्रीदेवी सरप्राइज़्ड रह गई थी
फिरोज़ खान ने जो बोला वो सुनकर श्रीदेवी सरप्राइज़्ड रह गई थी
श्रीदेवी को जब फिरोज़ खान ने जाबांज़ फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था तो वो हिचकिचा रही थी। वो वास्तव में जाबांज़ में काम नहीं करना चाहती थी।
क्योंकि रोल काफी छोटा था। सिर्फ एक गाना और चंद डायलॉग्स। लेकिन फिरोज़ खान ने श्रीदेवी को समझाया। और श्रीदेवी को समझाने के लिए फिरोज़ खान ने जो बोला वो सुनकर श्रीदेवी सरप्राइज़्ड रह गई थी।
उस दिन श्रीदेवी से फिरोज़ खान ने तमिल भाषा में बात की थी। और श्रीदेवी को ये पता नहीं था कि फिरोज़ खान तमिल भाषा अच्छी तरीके से बोल लेते हैं।
बस यहीं पर श्रीदेवी को फिरोज़ खान की बात माननी पड़ गई। वो जाबांज़ फिल्म के उस गाने में काम करने के लिए तैयार हो गए। फिल्म जब रिलीज़ हुई तो गाना ज़बरदस्त हिट हुआ।
जाबांज़ के अपने उस छोटे से रोल के बारे में बात करते हुए श्रीदेवी ने कहा था कि 10 मिनट का रोल भी इंपैक्टफुल हो सकता है, ये फिरोज़ खान साहब ने साबित करके दिखाया था। फिरोज़ खान की वजह से ही मेरी प्रज़ेंटेशन उस गाने में इतनी शानदार रही थी।
फिरोज़ खान रियल लाइफ में जितने क्लासी थे, उनकी फिल्में भी उतनी ही क्लासी हुआ करती थी।