लखीसराय रेलवे स्टेशन का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है
लखीसराय रेलवे स्टेशन का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है

अमृत भारत योजना के तहत लखीसराय रेलवे स्टेशन का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। नए प्लेटफार्म के निर्माण कार्य के बाद स्टेशन में कुल प्लेटफार्म की संख्या चार हो गयी है। इसके साथ ही पूर्व के बने दो प्लेटफार्म से सभी प्लेटफॉर्म की लंबाई भी अधिक है।
सभी प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले इंडिकेटर की सुविधा दी गयी है। सभी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। रैंप का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। समय देखने के लिए डिजिटल घड़ी लगाई गई है।
सभी प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में लाइट की सुविधा दी गयी है। हालांकि कुछ मूलभूत सुविधाओं जो पहले मिलनी चाहिए थी,वो अभी तक नही मिली है।
प्लेटफार्म नम्बर 3/4 पर यात्रियों की सुविधा के लिए सेड लगाया गया है। हालांकि सेड की लंबाई काफी छोटी है और सेड से पानी भी टपकता है। इसके साथ ही सभी प्लेटफार्म पर यात्री सुविधा के लिए सेड लगाया जाना चाहिए था। प्लेटफॉर्म पर शौचालय और पीने के पानी व्यवस्था की कमी है। एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य और होना चाहिए था। प्लेटफार्म पर टाइल्स ना लगे होने से भी लोगो को असुविधा का सामना करना पड़ता है। प्लेटफार्म पर लोगो की सुरक्षा करने में रेल पुलिस के जवान असफल है।
आये दिन छीनाझपटी की घटनाएं होते रहती है और रेल पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहते हैं।
स्टेशन परिसर के बाहर पंजाबी मुहल्ले की तरफ एक शौचालय का निर्माण हुआ है। स्टेशन के दोनों ही तरफ पार्किंग की सुविधा दी गयी है। पंजाबी मुहल्ले की तरफ एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जिसमे वेटिंग हॉल भी बनाया जाएगा।
प्लेटफार्म नम्बर 3/4 से पंजाबी मुहल्ले की तरफ जाने के लिए उसे फुट ओवर ब्रिज के साथ कनेक्ट किया जा रहा है।स्टेशन परिसर के बाहर संतर मुहल्ले की तरफ अतिक्रमण को हटाकर रेलवे ने अपनी जमीन को अपने कब्जे में लिया है।
वहां पर सर्कुलेटिंग एरिया बनाये जाने की योजना है।
आने वाले समय में आपको लखीसराय रेलवे स्टेशन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।
बस इंतजार कीजिये…………