हेमा मालिनी से लेकर राजकुमार जितेंद्र और धर्मेंद्र, संजीव कुमार तक के साथ अफेयर का चर्चा, जानकर आप हैरान हो जाएंगे
हेमा मालिनी से लेकर राजकुमार जितेंद्र और धर्मेंद्र संजीव कुमार तक के साथ अफेयर का चर्चा, जानकर आप हैरान हो जाएंगे
धर्मेंद्र से लेकर जितेंद्र और संजीव कुमार तक के साथ हेमा मालिनी के अफेयर के खूब चर्चे रहे।
बताया जाता है कि जहां धर्मेंद्र शराब के नशे में धुत होकर हेमा मालिनी के घर पहुंच गए थे वहीं ऐक्ट्रेस की एक बार जितेंद्र के साथ शादी भी होने वाली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी को इन सबसे पहले ऐक्टर राज कुमार ने शादी के लिए प्रपोज किया था?
राज कुमार ने हेमा को दिलवाई ‘लाल पत्थर’, सब थे हैरान
राज कुमार ने हेमा मालिनी के प्रति अपने प्रेम के चलते उन्हें फिल्म ‘लाल पत्थर’ भी दिलवाई। इस फिल्म में पहले वैजयंतीमाला को लेने की बात चल रही थी।
लेकिन जब राज कुमार ने मेकर्स के सामने फिल्म में हेमा मालिनी को लेने की मांग रखी तो हर कोई हैरान था। हैरानी होना वाजिब था, क्योंकि उस वक्त वैजयंतीमाला टॉप हिरोइनों में शुमार थीं और हेमा मालिनी इंडस्ट्री में कदम जमाने की कोशिश कर रही थीं।
खैर, राज कुमार की सिफारिश पर हेमा मालिनी को ‘लाल पत्थर’ में साइन कर लिया गया। कहा जाता है कि हेमा मालिनी ने शुरुआत में तो इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया।
उनके मन में कुछ हिचक सी थी। पर फिर वह मान गईं। फिल्म में राखी और विनोद मेहरा भी थे। लेकिन राज कुमार और हेमा मालिनी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।
यह पहली फिल्म थी, जिसमें हेमा मालिनी नेगेटिव किरदार में नजर आई थीं।