मनोरंजन
शशि का दिल आया था विदेशी एक्ट्रेस जेनिफर केंडल पर, शशि ने जब उन्हें देखा तो दिल दे बैठे
शशि का दिल आया था विदेशी एक्ट्रेस जेनिफर केंडल पर, शशि ने जब उन्हें देखा तो दिल दे बैठे
कपूर खानदान को बॉलीवुड की पहली फैमली कहा जाता है. पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे शशि कपूर हिंदी सिनेमा के हैंडसम एक्टर माने जाते थे.
शशि ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. फिल्म ‘धर्मपुत्र’ से बतौर हीरो डेब्यू करने वाले शशि कपूर की दीवानी जितनी आम लड़कियां थीं, उतनी ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी थीं.
लेकिन शशि का दिल आया विदेशी एक्ट्रेस जेनिफर केंडल पर. शशि ने जब उन्हें देखा तो दिल दे बैठे थे, लेकिन ये इश्क आसान नहीं होता अगर बड़े भाई शम्मी कपूर और भाभी गीता बाली का साथ न मिलता.
शशि ने करीब 7 साल तक अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ थियेटर में काम किया था. जेनिफर भी थियेटर में एक्टिव थीं. शशि कपूर और जेनिफर की मुलाकात पृथ्वी थियेटर में हुई थी. जेनिफर उन दिनों हैदराबाद में रहती थीं और शशि कपूर मुंबई में रहते थे. उन दिनों एक-दूसरे से संपर्क करना आसान नहीं था.
कई बार जेनिफर को याद करके शशि मायूस हो जाते, लेकिन शर्मीले शशि किसी से दिल की बात नहीं कहते.
शम्मी कपूर समझते थे भाई के दिल का हालशशि कपूर भले ही दिल की बात नहीं बताते, लेकिन भाई शम्मी कपूर समझ जाते थे. जेनिफर की याद में अपने भाई को उदास देखकर शम्मी कपूर पूछते थे,
क्यों मुंह लटका हुआ है, याद आ रही है क्या? इतना कहने के साथ ही 100 रुपए का नोट पकड़ा देते थे. उन दिनों हैदराबाद के लिए एयर टिकट 70 रुपए में मिलती थी. शशि तुरंत हवाई टिकट खरीदते थे और जेनिफर से मिलने हैदराबाद रवाना हो जाते थे.