तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए हुए आज के उपचुनाव में राजद की जीत
पटना 5 दिसम्बर 2024 ; तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए आज हुए उपचुनाव में राजद उम्मीदवार गोपी किशन की जीत सुनिश्चित बताते हुए कहा है कि ग्रेजुएट मतदाताओं ने धनबल पर चुनाव जीतने का मंसूबा पालने वाले को खारिज कर दिया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों द्वारा बड़े पैमाने पर पैसे बांटे गए और प्रशासन से मिलकर बड़ी संख्या में राजद समर्थक ग्रेजुएट मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए थे।
इसके बावजूद मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार राजद उम्मीदवार को चारों जिलों में पच्चास प्रतिशत से ज्यादा मत मिले हैं जबकि पच्चास प्रतिशत मतों में हीं अन्य सभी उम्मीदवार शामिल हैं। इसलिए यह चुनाव बिल्कुल एकतरफा राजद के पक्ष में हीं रहेगा।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि पिछले सत्रह महिने के शासनकाल में तेजस्वी जी द्वारा किए गए कामों से नवजवान मतदाता के बीच राजद की स्वीकार्यता काफी बढ़ी है। और बिहार का नौजवान तेजस्वी यादव में हीं बिहार का भविष्य देख रही है।