बिहार में कब और कितने सीटों पर होगी उप चुनाव, जानिए पूरी खबर
बिहार में कब और कितने सीटों पर होगी उप चुनाव, जानिए पूरी खबर
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और पीएम मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। तो वहीं एनडीए ने अपनी सरकार बना ली है। चुनाव आयोग ने विधानसभा की 13 सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है।
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होंगे। इनमें बिहार की रुपौली विधानसभा सीट भी शामिल है।
आपको बता दे की आने वाले कुछ महीनो में चार बड़े राज्यों में जैसे महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार और दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा में इसी साल यानी 2024 में ही विधानसभा चुनाव होगा। जबकि बिहार और दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। इस साल के हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में कम सीट हासिल की। जिसकी वजह से इन दोनों राज्यों में बीजेपी की सीट घट गई है।
अब बात करें बिहार की तो इस बार बीजेपी लोकसभा चुनाव में जनता दल यू के साथ उतरी और जनता ने उन्हें जिताया। तो वही दिल्ली में भी बीजेपी ने अकेले ही सात सीटों पर जीत हासिल की।
नीतीश कुमार ऐसा क्या बोले जो ढहाका लगाकर हंस पड़े पीएम मोदी, बजने लगी तालियां?
लेकिन जिस तरह से लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आए। उसे देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि विधानसभा चुनाव में यह चार राज्य भाजपा के लिए बड़े चुनौती बन सकते हैं।
अब बात करें उपचुनाव की तो चुनाव आयोग ने बिहार में अभी सिर्फ पूर्णिया के लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने की घोषणा की है।
रूपौली सीट के लिए उप चुनाव की हुई घोषणा
बता दे की राजद की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली बीमा भारती ने पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए रुपौली की सीट छोड़ दी थी। और बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद रुपौली विधानसभा सीट पर इस बार उपचुनाव कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने बिहार में 10 जुलाई को मतदान की घोषणा की है। रुपौली विधानसभा के लिए 14 से 21 जून तक नामांकन दाखिल करने की तिथि घोषित की गई है। उसके बाद 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी।
आपको बता दे कि जदयू कोटे से बीमा भारती रुपौली की विधायक थी। लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया और राजद की टिकट पर पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी। इसके बाद अब यहां उप चुनाव होंगे।