PM मोदी पहली कैबिनेट बैठक में कर दिया चुनावी वादा पूरा
PM मोदी पहली कैबिनेट बैठक में कर दिया चुनावी वादा पूरा
एनडीए की सरकार बन गई और पीएम मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले चुके हैं। आज मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हुई। जिसमें बड़ा फैसला लिया गया।
बता दे कि इस बैठक में मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। यह सभी घर पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी वादों में से नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में एक चुनावी वादा पूरा किया है।
दरअसल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान जनता से पीएम मोदी ने कई वादे किए थे। उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे। जिस गरीब के पास घर नहीं होगा। उन्हें हम घर बना कर देंगे। जनसभा में आए लोगों से नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आप लोग सभी गांव गांव जाकर यह खबर दे दे कि मोदी 3 करोड़ नया घर बनाने वाले हैं। जिनके पास रहने को घर नहीं है उन्हें हम नया घर बना कर देंगे।
बिहार में कब और कितने सीटों पर होगी उप चुनाव, जानिए पूरी खबर
अब पीएम मोदी की शपथ ग्रहण करने के बाद और मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड नए घर बनाने के प्रस्ताव पर मोहर लग गया है।
इस पहली घोषणा के साथ ही पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत कर दी है। और साथ ही हमारे देश के अन्नदाता किसानों को भी बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने आज किसान सम्मन निधि की 17वी किस्त को भी जारी कर दिया। इस किस्त के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 20 करोड़ रुपए किसानों के लिए आवंटित कर दिए हैं।