ऑटो मेन्स युनियन के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न
ऑटो मेन्स युनियन के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न
आज दिनांक 9 जून रविवार को स्थानीय गाँधी मैदान के प्रांगण में ऑटो मेन्स युनियन की ओर से एक बैठक युनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम पुर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुबोध कुमार जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा गया।उसके बाद बैठक में उपस्थित सैकडों ऑटो चालकों की उपस्थिति में ऑटो मेन्स युनियन के रिक्त अध्यक्ष पद सहित सभी पदों पर नये पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ और उपस्थित सभी सैकडों ऑटो चालकों ने हाथ उठा कर नये पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया।
चुने गये नये पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्री प्रवीण सिंह मुखिया, उपाध्यक्ष सर्वश्री विजय कुमार, संजय कुमार सिंह, कृष्णा शर्मा, प्रधान नीलू प्रसाद, मजिस्टर सिंह, शिवराम चौधरी, महासचिव श्री अजय कुमार पटेल, सचिव सर्वश्री मनोज कुमार प्रभाकर, तनवीर आलम, दयाल प्रसाद यादव, संतोष पासवान, सतेन्द्र कुमार, पप्पू कुमार सचिव सह कोषाध्यक्ष, संगठन सचिव सर्वश्री संजय कुमार,राजेश चौहान,मुन्ना कुमार, विक्की कुमार, मोहम्मद बदरुद्दीन मोहम्मद इरफान, सनोज कुमार, नरेश कुमार राय,सुरेश कुमार सभी को नव गठित ऑटो मेन्स युनियन का पदाधिकारी चुना गया है।
इस बैठक में बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेम्पू चालक संघ के अध्यक्ष मुर्तुजा अली, उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा, महानगर ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी, सचिव वीरेन्द्र महतो ने मुख्य रुप से भाग लिया।
इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस से आग्रह किया गया कि पटना राजधानी में चलने वाले ऑटो की धड पकड पर रोक लगाये,पीछे से फोटो खींच कर फाइन करना बंद करें, ऑन लाइन चालान का दुरुपयोग बंद हो उसके अलावा ऑटो चालकों को ओभरलोड के नाम पर चालान काटना बंद हो।
इसके अलावा परिवहन विभाग से आग्रह किया गया है कि मँहगाई को देखते हुए पटना में ऑटो का भाडा तय हो।
युनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल ने कहा है कि ऑटो का 2013 के बाद ऑटो भाडा की परिवहन विभाग ने न तो समीक्षा की है और नाही ऑटो का भाडा निर्धारण किया है। श्री पटेल ने बताया कि जल्द ही पटना के सभी ऑटो संगठनों के नेताओं की बैठक कर सयुंक्त स्मार पत्र परिवहन मंत्री और परिवहन सचिव से मिलकर इन समस्याओं से अवगत करायेगा तथा इन समस्याओं को दूर करने का आग्रह करेगा।