रेजोनेंस कोचिंग संस्थान के उद्घाटन से गरीब छात्रों को मिलेगा लाभ : सुनील

पटना पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड में रेजोनेंस कोचिंग संस्थान का उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी, सुमित कुमार सिंह, शीला मंडल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति दीप प्रज्वलित तथा मंत्रोच्चार करके शुभारंभकिया।
संस्थान के निदेशक एकलव्य कुमार साहनी ने बताया कि हमारा रेजोनेंस कोचिंग संस्थान बिहार के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध होगा।
हम लोगों ने बेहतर शिक्षक के साथ बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हैं। विद्यार्थी जेईई एवं नीट परीक्षा में सफलता हासिल करें।
इंजीनियर एवं डॉक्टर्स बने यह सभी माता-पिता की इच्छा होती है। रेजोनेंस जेईई-मेन और एडवांस्ड, नीट और विज्ञान संकाय से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शुमार है।
नीट, जेईई की तैयारी करने वाले हर बच्चे का सपना होता है कि वह कोटा जाकर तैयारी करे। लेकिन
कई बच्चे परिवार से दूर रहकर कोचिंग नहीं लेना चाहते या कुछ बच्चों की आर्थिक स्थति इस बात की इजाजत नहीं देती कि कोटा के महंगे हॉस्टल में रहकर तैयारी कर सके। बच्चों को सुविधा मिल सके इसलिए कोटा का बेस्ट कोचिंग इन्टीट्यूट रेजोनेंस पटना में शुरू हो गया है।
श्री सहनी ने बताया कि ने बताया कि रेजोनेंस में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके लिए पूर्वी बोरिंग रोड स्थित अशोका टावर में चौथी मंजिल पर रेजोनेंस के आफ्सि में संपर्क किया जा सकता है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जेईई एवं नीट परीक्षा का अध्ययन करवाने वाला यह कोचिंग संस्थान अच्छी शिक्षा प्रदान करें।
राजधानी पटना अब शिक्षा का प्रमुख केंद्र हो गया और ऐसे संस्थान के खुलने से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में काफी सहयोग मिलेगा।
निदेशक एकलव्य कुमार साहनी बच्चों को मुफ्त शिक्षा के माध्यम से गरीब और वंचित समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएंगे।