Bihar: प्रेमिका से चोरी छिपे मिलने जाता था प्रेमी, गांव वालों ने पड़कर करा दी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा…
Bihar: बिहार के सिवान में एक प्रेमी चोरी छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने आता था लेकिन इस बार गांव वालों ने उसे पड़कर प्रेमिका से उसकी शादी कर दी. आपको बता दे क्या मामला घोरघाट मटिया और सिसवा कला गांव का है. जैसे ही लोगों को इस बात की खबर लगी लोग प्रेमी जोड़ी के देखने के लिए काफी भीड़ लगा दिया. दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे इसलिए दोनों की शादी हो गई हालांकि किसी भी विवाद की बात अभी तक सामने नहीं आई है.
अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था प्रेमी (Bihar)
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घूरघाट मठिया गांव का रहने वाला एक युवक सिसवां कला गांव के एक युवती से प्रेम करता था. दोनों अक्सर छुप-छुप कर मिलते थे. इधर, प्रेमिका से मिलने प्रेमी उसके गांव पहुंच गया. जहां दोनों को एक साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की सहमति पूछी गयी. युवक-युवती दोनों की रजामंदी के बाद गांव के ही मंदिर में शादी की रस्में पूरी करा दी गईं. इस दौरान युवक और युवती के परिजन सहित गांव के दर्जनों लोग मौजुद रहें.
धीरे-धीरे प्यार में बदल गई दोस्ती
इधर, मंदिर में प्रेमी युगल की शादी की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई. दोनों प्रेमी युगल दूर के रिश्तेदार भी बताए गए हैं. पहले दोनों में दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों एक-दूसरे से चोरी छिपे मिलने लगे. प्रेमी युगल के पकड़े जाने के बाद दोनों के परिजन मंदिर में मौजूद हुए और फिर आपसी सहमति के बाद प्रेमी युगल की शादी कराई गई.
थानाध्यक्ष बोले…
प्रेमी की उम्र 24 वर्ष व प्रेमिका की उम्र 20 वर्ष बतायी जाती है. वहीं प्रेमी व प्रेमिका की शादी के संबंध में सिसवन के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. किसी पक्ष से कोई आपत्ति नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.