Crime: बिहार के इस शहर में बाइक चोरों ने मचाया आतंक, थाने के गेट पर लगी बाइक चुराई, जाने विस्तार से

Crime: बिहार में दिन प्रतिदिन क्राइम बढ़ता जा रहा है और इसको लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हावी दिख रहा है। आपको बता दे कि प्रदेश में लगातार बाइक चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और इसको देखते हुए अब सरकार भी एक्शन में आ गई है। भागलपुर में बाइक चोरों ने आतंक मचा कर रखा है और आए दोनों बाइक की चोरी हो रही है।
वाहन चोरों का आतंक नहीं थम रहा (Crime)
शहर में वाहन चोरी के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. मंगलवार से लेकर बुधवार तक शहरी अनुमंडल क्षेत्र के दो थानों में वाहन चोरी के तीन केस दर्ज कराये गये. बरारी थाना क्षेत्र से चोरी हुई टोटो और तिलकामांझी क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थलों से चोरी हुई बाइक के मामले में केस दर्ज कराया गया है.
तिलकामांझी थाना में दर्ज दो बाइक चोरी के मामलों में एक केस सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में रहने वाले सहरसा निवासी सोनू कुमार ने दर्ज कराया है. उल्लेख किया है कि 22 जुलाई को वह हटिया रोड स्थित एक लैब में काम करने के लिए चले गये थे. कुछ देर बाद वापस आकर देखने पर उनकी बाइक गायब थी. आपको बता दे कि यहां सिर्फ भाई की नहीं बल्कि रिक्शा और टोटो भी चोरी होने लगे हैं.
बैंक के सामने से बाइक ले भागे चोर
बाइक चोरी का एक केस बांका निवासी उज्जीवन बैंक (तिलकामांझी शाखा) में कार्यरत संजीव कुमार साह ने दर्ज कराया है. उनकी बाइक 22 जुलाई को शाखा के बाहर से चोरी हो गयी. तिलकामांझी पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच में जुट गयी है. बता दें कि पूर्व में भी चोरी हुई दर्जनों बाइकों का पता अब तक नहीं चल सका है.