Bihar Teacher Vacancy: विधानसभा चुनाव से पहले होगी 1.60 लाख शिक्षकों की भर्ती, नीतीश सरकार ने की घोषणा
Bihar Teacher Vacancy: बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है और इसके पहले नीतीश सरकार एक से बढ़कर एक घोषणाएं कर रहे हैं। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का लगातार कोशिश कर रही है और इसके लिए नीतीश कुमार ने कहा है कि 1.60 लाख में शिक्षकों की नियुक्ति होगी।इसके अलावा राज्य के सरकारी विद्यालयों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी विधायकों से 10-10 स्कूलों की सूची ली जाएगी।
इसके बाद संबंधित विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। यह घोषणा गुरुवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अनुपरक बजट पेश करते हुए कही। प्रथम अनुपूरक में शिक्षा का बजट करीब 10,391 करोड़ रुपये का है।
कुल बजट 52 हजार करोड़ रुपये का है, जो कि राज्य सरकार के कुल बजट का करीब 18 प्रतिशत है। बाद में शिक्षा के अनुपूरक बजट में को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए काम कर रहा विभाग- मंत्री (Bihar Teacher Vacancy)
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग सभी को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए काम कर रहा है।
प्रदेश की बालिकाओं, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति-पिछड़ा को ध्यान में रख राज्य के कुल बजट में 18 प्रतिशत राशि सिर्फ शिक्षा विभाग के लिए निर्धारित की गई।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए 1.73 लाख शिक्षकों की नियुक्ति एक बार में की गई। यह अपने आप में रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में शिक्षकों की कुल संख्या 5.37 लाख है।
सदन में घोषणा करते हुए मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अब सरकार ने नए 1.60 लाख शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया है। इसी प्रकार शिक्षकों की गुणवत्ता सुधार के लिए लगातार उन्हें प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार का निर्णय हुआ है कि स्कूलों का सिलेबस प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा ताकि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सके।