Jamui News: प्रेमिका से मिलने गए छात्र के निर्मम तरीके से हुई हत्या, गले में बेल्ट डालकर खौफनाक तरीके से हत्या
Jamui News: जमुई में एक छात्रा के निर्माण तरीके से हत्या कर दी गई है और शुक्रवार को टाउन थाना क्षेत्र के सरारी गांव स्थित नहर से छात्र का शव मिला है।
मृतक छात्र की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी विकास सिंह के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है, जो फिलहाल सिरचंद नवादा मोहल्ला स्थित घर में परिवार के साथ रह रहा था। छात्र के शव से बदबू आ रही थी। छात्र के गला में बेल्ट लिपटा हुआ और दोनों हाथ पीछे की ओर बंधा पाया गया है।
साक्ष्य छुपाने के लिए शव को आहर में फेंका (Jamui News)
शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले छात्र की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई। उसके बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को आहर में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों द्वारा आहर में उपलाए शव को देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
उसके बाद घटना स्थल पर एसडीपीओ सतीश सुमन, थाना प्रभारी हारून मुश्ताक दल बल के साथ पहुंचे। इस दौरान घटना स्थल के इर्द-गिर्द चारों ओर जांच पड़ताल करते हुए मृतक के परिवार वालों से घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
12 Comments