Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ हो जाता खेला? लेकिन इन मंत्रियों ने उठाया बड़ा कदम, बदल जाएगा सबकुछ

Bihar: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के द्वारा अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है।केंद्रीय मंत्रियों में सामाजिक ताकत और संगठन पर प्रभुत्व दिखाने की होड़ देखने को मिल रही है। इसकी शुरुआत पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा की गई है और इसके बाद अवश्य पिछला वर्ग से पहली बार सांसद एवं केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री बने राज भूषण चौधरी भी इस दौड़ में शामिल है।
दरअसल, प्रदेश संगठन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में अभिनंदन समारोह की आड़ में गुटबंदी बढ़ने लगी थी। इसकी झांकी 20 जून को पटना एयरपोर्ट से लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में नित्यानंद राय अभिनंदन समारोह में देखने को मिली थी।
भाजपा के अंदर ही गुटबाजी तेज (Bihar)
यही नहीं, इसके बाद भाजपा के अंदर ही गुटबाजी और प्रदेश संगठन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी जोड़ पकड़ने लगी। इससे सबक लेते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी के रणनीतिकारों ने दूरगामी संदेश देने वाला रास्ता निकला। साथ ही भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ की ओर से पांच जुलाई को मुजफ्फरपुर से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी के अभिनंदन समारोह की जगह मोदी सरकार में मंत्री बनाए गए राजग के सभी आठ मंत्रियों के अभिनदंन की घोषणा कर दी।
पार्टी की ओर से इस अभिनंदन समारोह का दायित्व भाजपा युवा मोर्चा को दिया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल भाजपा के अटल सभागार की जगह श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में कर दिया गया है। आयोजन को भव्य बनाने के लिए प्रदेश नेतृत्व की ओर से कार्यक्रम के मानीटरिंग का दायित्व तीन-तीन महामंत्रियों को दिया गया है।