बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी की शादी में गया लालू परिवार तो विजय सिन्हा नें दिया बड़ा बयान, बोले- लालू जी क्या मुंह दिखाएंगे…

Anant Radhika Wedding: अनंत राधिका की शादी मुंबई में हो रही है और इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। मुकेश अंबानी ने लालू परिवार के लिए आज चार्टर विमान भिजवाया जिसमें सवार होकर पूरा परिवार अनंत अंबानी की शादी में मुंबई गया। इस पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक वीडियो जारी कर कहा, “वाह रे जंगलराज के युवराज, राजद के शहजादे ट्विटर बॉय। बता दीजिए ना कहां जा रहे हैं पूरे परिवार के साथ मंगल मनाने। लोग जानना चाहते हैं”।

‘अंबानी जी के बारे में आप क्या-क्या जहर उगलते थे’
विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि देश के उद्योगपतियों के बारे में, अंबानी जी अडाणी जी के बारे में आप (तेजस्वी यादव) क्या-क्या जहर उगलते थे, क्या-क्या बोलते थे। सदन में कितने जोश से बोले थे कि हम चार्टर्ड विमान नहीं लेते हैं। आज उसी चार्टर्ड विमान का प्रयोग पूरा बिहार कर रहा है।

‘आप और आपके राहुल भैया, ममता दीदी सब पहुंच रहे हैं’ (Anant Radhika Wedding)

उन्होंने यह भी कहा कि आपको निमंत्रण मिला है जरूर जाइए, लेकिन चुनाव के पहले आपने देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के लिए आपने बहुत जहर उगला था। वहीं, अब आप और आपके राहुल भैया, ममता दीदी सब लोग पहुंच रहे हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि आप लोगों ने चुनाव से पहले उसी उद्योगपति के खिलाफ माहौल बनाया था। उस समय आपको झूठ नहीं बोलना चाहिए। कथनी-करनी एक रखनी चाहिए। जनता सब देख रही है, इससे सबक लीजिए।

Also Read:Bihar News: बिहार के इस पूर्व मंत्री की यौन शोषण मामले में बढ़ी परेशानी, कोर्ट ने पोक्सो एक्ट के तहत जारी किया मंत्री के खिलाफ वारंट

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button