Tejashwi Yadav: बढ़ती महंगाई को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना,बोले- इनके समय में तो कोई भी सब्जी
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर दिख रहे हैं और पुलों को गिरने को लेकर और लॉ एंड ऑर्डर सहित कई मुद्दों को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर अटैक कर रहे हैं। अब नीतीश कुमार और मोदी सरकार पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है और कहा है की डबल इंजन के सरकार में महंगाई काफी बढ़ गई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी के समय में कोई भी सब्जी 45 रुपए से काम नहीं है और सब्जी के रेट के साथ-साथ दाल चावल आदि के रेट भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों का महंगाई के वजह से बुरा हाल है और लोग काफी परेशान लग रहे हैं।
लोगों का जीना हुआ मुहाल (Tejashwi Yadav)
तेजस्वी ने कहा कि रोजमर्रा के सामानों की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की रसोई का पूरा बजट बिगाड़ दिया है। गरीबों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों की थालियों से हरी सब्जियां गायब हो गई हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सब्जियों और जरूरीसामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन सरकार के कर्ता-धर्ता महंगाई पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
डबल इंजन सरकार पर उठाया सवाल
डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जनता महंगाई की चक्की में पीस रही है, फिर किस बात की डबल इंजन सरकार? तेजस्वी यहीं नहीं रुके, उन्होंने मंहगाई को सरकार द्वारा प्रायोजित बता दिया।
Also Read:Bihar Farmers News: बिहार में धान के खरीद के राशि में होने वाला है बड़ा बदलाव, सरकार ने किया ऐलान
उन्होंने कहा कि सरकार प्रायोजित इस महंगाई से ना तो किसानों को कोई फायदा होता है और ना ही आम आदमी को। सरकार बिचौलियों को फायदा पहुँचाने के लिए खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहासा बढ़ोतरी कर रही है।