Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों को दिया गया एक और आदेश, हर साल 6 दिन करना होगा यह काम
Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए कई तरह के पर्यटन किया जा रहे हैं और अब राज्य के सभी सरकारी स्कूल में काम करने वाले शिक्षकों के लिए प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जरूरी कर दिया गया है. आपको बता दे यह व्यवस्था सतत व्यवसायिक विकास योजना के अंतर्गत की जाएगी.
वर्तमान वृतीय वर्ष में राज्य के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देना जरूरी है. पहले से पांचवी क्लास तक के 18660 शिक्षकों को 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 1 जुलाई से 6 जुलाई तक राज्य के सभी सरकारी अध्यापक शिक्षण महाविद्यालय में किया जाएगा.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण में पहली से पांचवीं कक्षा के 18,660 शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एक से छह जुलाई तक चलेगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर. की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (समग्र शिक्षा) एवं सरकारी अध्यापक शिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया गया है।
Bihar Teacher News: शिक्षकों को करना होगा यह काम
निर्देश के मुताबिक प्रशिक्षण के लिए लेकर संबंधित शिक्षक रविवार को को ही संबंधित महाविद्यालयों में योगदान करेंगे। एक जुलाई को पूर्वाह्न नौ बजे के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी भी शिक्षक को शामिल नहीं किया जाएगा।
Also Read:Buxar News: अब बिहार में ट्रेन में घट जाएगी भीड़, रेलवे ने शुरू की बड़ी तैयारी, जानें अपडेट
निर्देश में कहा गया है कि प्रशिक्षण के लिए महिला एवं पुरुष शिक्षकों के लिए तय ड्रेस कोड का पालन आवश्यक तय हैं। यह हिदायत भी दी गयी है कि प्रशिक्षण में कोई भी शिक्षिका अपने नवजात शिशु के देखभाल किसी व्यक्ति को साथ नहीं लाएंगी तथा प्रशिक्षण कक्ष में नवजात शिशु को साथ नहीं जाएंगी।
One Comment