Garib Rath Express: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब इस रूट से चलेगी आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस
Garib Rath Express: 7 अगस्त यानी बुधवार को आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली गरीब रथ रूट बदल कर चलेगी। मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन अब नरकटियागंज सिकटा रक्सौल सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर के रास्ते से चलेगी।
8 अगस्त को सप्तक्रांति का भी रूट बदलेगा (Garib Rath Express)
वहीं 8 अगस्त को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा एवं नरकटियागंज के रास्ते चलाई जाएगी।
Also Read:Patna Accident News पटना में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत, जानिए डीटेल्स
आठ अगस्त को ही गोरखपुर से खुलने वाली गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अब नरकटियागंज-सिकटा, रक्सौल-सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है। आठ अगस्त को ही रक्सौल से आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।