Bihar: बिहार में शिक्षा विभाग के रडार पर अब 5000 प्राइवेट स्कूल, कभी भी सरकार कर सकती है कार्रवाई
Bihar: इस बार निजी स्कूलों को राहत देने के मूड में नहीं दिख रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकार के नियम के अंतर्गत मंगलवार को निजी स्कूलों में पहली कक्षा नामांकन का अंतिम दिन हैं। कड़ाई करने के बाद भी कई ऐसे स्कूल है जो कि अभी तक ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं किए गए हैं।
निदेशालय की तरफ से जारी किए गए पत्र के संबंध में वैसे विद्यालय जिन्होंने शिक्षा विभाग में प्रेस विकृति और नवीनीकरण के उपरांत भी ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं उनके विरुद्ध अब कार्रवाई शुरू की जाएगी।
शिक्षा विभाग के द्वारा 24 जून को एक डाटा जारी किया गया जिसके अनुसार राज्य में शिक्षा का अधिकार के नियम के अंतर्गत 10975 निजी रजिस्टर्ड स्कूल है।
भागलपुर के 236 निजी स्कूलों में से 76 ने नहीं कराए रजिस्ट्रेशन (Bihar)
इनमें से भागलपुर जिले में शिक्षा विभाग के अंतर्गत 236 निजी स्कूल हैं। उनमें से अब तक 160 निजी स्कूलों ने ही ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराये हैं। शेष 76 लोग अब भी इससे बचे हुए हैं। वहीं डीपीओ एसएसए डा. जमाल मुस्तफा ने बताया कि 27 जून को प्रस्वीकृती प्राप्त निजी स्कूलों की बैठक बुलाई गई है।