Bihar Weather Update: बिहार के इन जिलों में अगले 4 दिन होगी प्रचंड बारिश, मौसम विभाग में जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Weather Update: पश्चिम बंगाल के आसपास और गंगा क्षेत्र में अभी दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.चक्रवर्ती परिसंचरण के क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के तरफ प्रभावित है इसके वजह से राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर भागों में गरज तड़क के साथ बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान सुपाैल, अररिया, किशनगंज में अति भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पटना सहित सभी जिलों में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटे में कई जगह हुई बारिश (Bihar Weather Update )
प्रदेश के अधिसंख्य भागों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा का प्रवाह जारी रहेगा। प्रदेश में अगले चार दिनों तक मानसून के प्रभाव से झमाझम वर्षा के आसार है। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई।
नवादा के काशीचक में सर्वाधिक वर्षा 82.8 मिमी दर्ज हुई। जबकि, पटना के दानापुर में 54.0 मिमी वर्षा दर्ज हुई। शुक्रवार को पटना व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ छिटपुट वर्षा व तेज हवा का प्रभाव जारी रहा। इनके प्रभाव से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
Also Read:Bihar News: बिहार के इन 6 शहरों में चलेगी 400 नई ई बसे, इन शहरों में बनेगा नया बस स्टैंड
इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा (Bihar Weather Update)
नालंदा के कटारी सराय में 78.4 मिमी, बिहारशरीफ में 78.2 मिमी, औरंगाबाद में 76.4 मिमी, नवादा में 74.5 मिमी, नालंदा के परबलपुर में 59.1 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 56.4 मिमी, पटना के दानापुर में 54.0 मिमी, जमुई के झाझा में 52.6 मिमी, लखीसराय के हलसी में 52.2 मिमी, गया के इमामगंज में 40.2 मिमी, मुंगेर के धरहरा में 39.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।