बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ककोलत जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का किया लोकार्पण, बिहार में बढ़ेगा पर्यटन

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नालंदा जिले के हरनौत के द्वारिका बिगहा में मुहाने नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया।

41 मीटर लंबे डबल लेन पुल के निर्माण में पांच करोड़ रुपये खर्च हुए। इसका निर्माण पुल निर्माण निगम ने कराया है। इसके बन जाने से एनएच- 20 से पश्चिम बसे हरनौत के गिर्द के ग्रामीणों की सहूलियत होगी।

द्वारिका बिगहा पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों और जिले के जद(यू) नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया। ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर मांग पत्र समर्पित किया।

ककोलत में पर्यटकीय सुविधाओं का लोकार्पण
इधर, नवादा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने ककोलत जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का किया लोकार्पण। ककोलत के मुख्य द्वार गेट के समीप लोकार्पण स्थल बनाया गया है। उनके साथ मंत्री प्रेम कुमार हैं।

सीएम ने गेट के अंदर में पौधारोपण किया है। अमलताश का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वह घूम-घूमकर विकास कार्य जो ककोलत में हुए हैं उनका जायजा ले रहे हैं।

ककोलत में प्राकृतिक कूंड, चेंजिंग रूम, कैफेटेरिया, प्रशासनिक भवन, पर्यटक सूचना केंद्र, अमानती घर, पार्किंग, शौचालय, प्राथमिक उपचार केंद्र जैसी सुविधाएं बहाल कराई गई है।

विभागीय सचिव उन्हें विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं। वंदना प्रेयसी साथ में हैं। जिला वन पदाधिकारी सीएम को कॉफीटेबल बुक दिखा रहे हैं।

सीएम ने सीढ़ियों पर रूककर वहां पहाड़ी से संभावित भूस्खलन, चट्टान खिसकने जैसी घटना को रोकने के लिए किए गए कार्यों के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी ली, ताकि ककोलत पूरी तरह से सुरक्षित हो। पूर्व में वहां ककोलत की जलधारा में कई बार बाढ़ आने की घटना हो चुकी है।

Also Read:Bihar: गिरिराज सिंह राहुल गांधी के जाति वाले बयान पर भड़के, बोले- वह काफी शर्मिंदा है और देश में भ्रम फैला रहे हैं

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button