Bihar News: क्या वफ्फ बिल पर मोदी सरकार का साथ देंगे नीतीश कुमार? JDU ने दी बड़ी जानकारी

Bihar News: कल संसद में वफ्फ बिल पे सोने वाला है। इस बीच विपक्षी पटिया लगातार हमलावर है। आज अमित शाह जनता दल यूनाइटेड के दो बड़े नेता संजय झा और ललन सिंह से मुलाकात किए । हालांकि इन नेताओं के बीच में क्या बातचीत हुई है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वफ्फ बिल पर सरकार करेगी जल्द विचार (Bihar News)
वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक पर जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 19 सालों से बिहार में काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए जो काम किया है, वो भी दिख रहा है. वक्फ बिल पहली बार नहीं आ रहा है. इससे पहले 2013 में भी संशोधित विधेयक आया था. हमारी पार्टी ने कहा था कि इसे पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू नहीं किया जाना चाहिए, और हमें उम्मीद है कि सरकार इस पर विचार करेगी. जब तक नीतीश कुमार राजनीति में हैं, लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी.
क्या बोले ललन सिंह?
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि जेडीयू या बिहार के सीएम नीतीश कुमार को कांग्रेस पार्टी से किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उन्हें (कांग्रेस को) अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने इस देश और बिहार पर कितने साल राज किया? मुसलमानों के लिए उन्होंने क्या किया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पिछले 20 सालों में मुसलमानों के हक और उत्थान के लिए जो काम किया है, वह आजादी के बाद आज तक देश के किसी भी राज्य में किसी सरकार ने नहीं किया.