पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए बारहवीं के टॉपर्स छात्र – छात्राएं

प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए बारहवीं के टॉपर्स छात्र - छात्राएं

पटना : राजधानी के अग्रणी कॉमर्स कोचिंग की सूची में शामिल सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह – 2025 का आयोजन किया गया।

इस सम्मान समारोह में इस वर्ष बीएसईबी बारहवीं की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में 80 प्रतिशत से अधिक तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थान के 100 छात्रों को सम्मानित किया गया।

 

बोरिंग रोड स्थित एकेडमी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संस्थान के निदेशक सीए विनय कुमार, निदेशक सीए विवेक कुमार एवं कार्यकारी निदेशक एचएस तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन के पश्चात संस्थान के निदेशकों ने बिहार बोर्ड में तीसरा स्थान लाने वाले छात्र निशांत राज को 25,000 एवं मुंगेर जिला टॉपर अंकित कुमार, जमुई जिला टॉपर राम कृपाल, सिवान जिला टॉपर किशन कुमार, बक्सर जिला टॉपर रागिनी वर्मा, बेगुसराई जिला टॉपर नमन राज,

लखीसराय जिला टॉपर अभिजीत भारद्वाज को 5,000 का चेक मोमेंटो, शैक्षणिक प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक लाने वाले छात्रों को 2,000 का लॉयल्टी कूपन संसथान द्वारा दिया गया।

सम्मानित बच्चों ने जूनियर बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए सुकृष्णा कॉमर्स से ही पढ़ाई कर अपने भविष्य को बेहतर बनाने की बात कही। संस्थान के निदेशक सीए विनय कुमार ने कहा कि आज हमने इस सम्मान समारोह के माध्यम से बिहार बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया है।

सफल छात्रों ने न सिर्फ अपने माता – पिता बल्कि अपने शिक्षकगण का भी मान बढ़ाया है। उन्होंने बच्चों के अभिभावक से सुकृष्णा कॉमर्स पर भरोसा करके छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि जो भी बच्चे स्कूल टॉपर हों चचे वो किसी भी संस्थान या स्कूल के हम उन्हें सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी ट्युसन फीस में 60 प्रतिशत तक की स्कॉलर्शिप प्रदान करेंगे। इसके अलावा असमर्थ बच्चों को भी सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी पढ़ाने का कार्य करेगी।

संस्थान के निदेशक सीए विवेक कुमार ने कहा कि इन छात्रों ने 12वीं की परीक्षाओं में इस संस्थान का परचम एक बार पुनः लहराया है। ये छात्र ही हमारा भविष्य हैं और आज इनको सम्मानित करके हमें अत्यंत ही सुख की अनुभूति हो रही है।

इन्होंने संस्थान तथा हमारे शिक्षकों के मार्गदर्शन व अपनी निरंतर मेहनत से इस सफलता को अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आगे भी इन छात्रों से ऐसे ही प्रदर्शन की आशा है।

संस्थान के कार्यकारी निदेशक एचएस तिवारी ने भी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि छात्र – छात्राएं इसी प्रकार मेहनत करके आगे भी अपना तथा संस्थान का नाम ऊंचा करेंगे। मौके पर संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मियों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button